Skip to main content

ससुराल

 साँझ होने ही वाली थी सारे रस्म-रिवाज निपट चुके थे उन रिवाजों को निभाते-निभाते वो थक कर चूर हो चुकी थी ऊपर से उपवास रात को सिर्फ़ फलाहार के लिए सासु माँ बोल कर गयी थी

जैसे ही कमरे से सब निकले उसने सबसे पहले दो किलो वज़न वाली चुनरी को उतार पलंग पर रखा और आइने के सामने खड़ी हो ख़ुद को निहारने लगी नाक का सिंदूर लीपा कर गाल तक फैल चुका था ज़्यादा कुछ नहीं पसीने की वजह से काजल और सिंदूर का आपस में अलग मिलन हो रहा था, जिसकी बदौलत वो काली माई लग रही थी मगर सासु माँ का सख़्त आदेश था कि टटका सिंदूर धुलना नहीं चाहिए तो मुँह भी नहीं धो सकती थी

बालों को ऊपर की तरफ़ करते हुए अब खिड़की के पास आ खड़ी हो गयी सामने गागर निम्बू का पेड़ था जिसके फूलों की ख़ुशबू छन कर अब उसके नाक तक पहुँचने लगी जी में आया कि बाहर जा कर उस पेड़ के नीचे आराम से लेट जाए और वो फूल धीरे-धीरे उसके ऊपर चुए

मगर फिर ख़्याल आया, “बेटा ससुराल में हो ये दिमाग़ी घोड़े न दौड़ाओ”

क़दम वापिस पलंग की तरफ़ जा मुड़े दूल्हे राजा का अलग से कोई पता ठिकाना नहीं था मामी जी को पहुँचाने निकले थे अभी तक लौटे भी नहीं थे मोबाइल भी घर पर छोड़ कर चले गये थे थोड़ी देर बैठी रही फिर नींद आने  लगी तो लेटने को हुई ही थी कि बग़ल वाली गोतनी सब मुँह देखने आ गयी

जल्दी से नन्द भागते हुए कमरे में आयी और रुमाल से मुँह पोंछ कर फिर से टिका-नथीया पहना चुन्नी ओढ़ा दी दुल्हन फिर से मुँह दिखाई के लिए घुटने के बल आँख झुका कर बैठ गयी

कोई गोतनी नाक की बड़ाई कर रही थी तो कोई मुस्कान की नंदोई बग़ल में बैठ गाना गा रहा था,

“क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो, दिल के टुकड़े हो गये हज़ारों”

वैसे दुल्हन का हँसना तो सख़्त मना था मगर अब मनु की हँसी छूट गयी सास ने हल्की खाँसी करके उसके ग़लती का अहसास करवाया मगर तब तक सब और हँसने लगे थे

लेकिन अगले ही पल नन्द मनु को कमरे में पहुँचा आयी और साथ में सेब और दूध भी रखते हुए खा लेने को बोली

मनु एक सेब खा दूध पी कर सोने की कोशिश करने लगी शिवाय अब भी नहीं लौटा था मनु को धीरे-धीरे ग़ुस्सा आने लगा और ग़ुस्से में इज़ाफ़ा हो इसलिए बिजली भी चली गयी

मोबाइल में देखा तो कोई बारह बज चुके थे सब लोग अपनी -अपनी  जगह पकड़ कर सो चुके थे आँगन वाली खिड़की की तरफ़ मनु झाँक कर देखी तो सब चाँदनी का लुत्फ़ लेते हुए खुले आसमान के नीचे सो रहे थे

मनु को घर की याद आने लगी बिजली नहीं होने पर वो भी भाई-बहनों के साथ छत पर सोया करती थी मगर फिर वही बात, वो अब ससुराल में थी

बेचारी उदास होती हुई पलंग के किनारे लेट गयी न जाने कब नींद आयी पता ही नहीं चला आँख खुली तो शिवाय की गोद में सिर था और वो धीरे-धीरे बेना डुला रहा था

“आप कब आयें?”

“थोड़ी देर हुई तुम जग क्यूँ गयी!”

“अरे नींद खुल गयी आप सो जाइए न कितनी गरमी है मैं पंखा करती हूँ” बोलते हुए मनु शिवाय के हाथों से बेना लेने लगी

शिवाय कुछ सोच कर बोला, “गरमी तो बहुत है बाहर चलोगी?”

“अरे नहीं माँ को पता चलेगा तो ग़ुस्सा करेंगी!”

“नहीं थोड़ी देर के लिए चलते हैं फिर आ जाएँगे पीछे वाले दरवाज़े से चलो”

मनु का जाने का तो मन था ही मगर बेचारी डर रही थी जैसे ही कमरे से बाहर निकलने लगी पायल की आवाज़ दोनों के कानों में पड़ी

मनु कुछ सोच पाती इसके पहले ही शिवाय ने इधर-उधर देखा और मनु को गोद में उठा लिया अब पायल नहीं बज रहे थे मनु और शिवाय के दिलों में घंटियाँ बज रही थी अगले ही पल में दोनों गागर निम्बू के पेड़ के नीचे थे हल्की हवा से लग कर फूल मनु के ऊपर झड़ रहे थे शिवाय उन फूलों को टाँकने में जुटा हुआ था

खिड़की से सासु माँ ने देखा और आवाज़ देने ही वाली थी कि ससुर जी ने उनके कंधों पर हाथ रख दिया सासु माँ जो चिढ़ कर उन दोनों को डाँटने वाली थी अब पिघल कर अपने दूल्हे की बाहों में सिमट आयीं

उन्हें अपने वो दिन याद आने लगे जब उनको बाहर जाना होता था, तो रात को छुप कर शिवाय के पापा उसी पीछे वाले दरवाज़े से निकाल वही उसी पेड़ के नीचे ले जाया करते थे

उस पल में एक साथ कई दिल दूल्हा और दुल्हन बन मिल रहे थे चाँदनी प्रेम बरसा रही थी अब


Comments

Popular posts from this blog

दामाज बेटा बन जाता है पर बहू पराये घर की रहती है

  "अरे भाईसाहब (ननदोई) इतनी सुबह सुबह ?" "मम्मी पापा ने बुलाया था.कुछ जरूरी काम है." प्रमोद ने रश्मि को रूखा सा उत्तर दिया. "आ गये बेटे. बहू खड़े खड़े क्या बातें कर रही हो जाओ चाय बना लाओ." "जी मम्मी जी" रश्मि चाय बनाते हुए सोच रही थी ऐसी क्या बात हो सकती है जो भाईसाहब को सुबह बुलाया.कल रात उसे सास ससुर के कमरे से खुसुरफुसुर की आवाजें आ रही थी.मन में उठी किसी अनहोनी की आशंका को झटक कर वह चाय ले कर ड्रॉइंग रूम में गई. "बहू नाश्ता जल्दी बना देना.हमें काम से जाना है." "मम्मी जी कहाँ जाना है ?" "आकर बताते है तुम नाश्ते की तैयारी करो." रश्मि ने सास ससुर और प्रमोद को नाश्ता दिया.कुछ देर में तीनो तैयार हो कर चले गये और रश्मि घर के काम निपटाने लगी. ये थी रश्मि. शर्मा परिवार की इकलौती बहू.रश्मि की शादी रूपेश से हुए एक साल हो गया था.रूपेश की एक बड़ी शादीशुदा बहन कंचन और एक छोटी बहन काजल  जो कॉलेज में पढ़ती है.रूपेश दूसरे शहर में नौकरी करता था.उसकी इच्छा थी कि रश्मि  मम्मी पापा की देखभाल के लिए उनके साथ रहे.रश्मि ने भी रूपेश की इच्...

हकीकत

  सुमन के हाथों से शादी की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उसके साथ सुधा जी ने उसे पूरी तरह से काम में झोंक दिया। सुबह से शाम हो जाती, लेकिन सुधा जी के काम तो मानो पूरे ही नहीं होते थे। जैसे ही सुमन आराम करने के लिए अपने कमरे में जाती, वैसे ही सुधा जी कहतीं, "बहू, जरा मेरे सिर में तेल की मालिश कर दो" या "कपड़े प्रेस कर दो"। कोई न कोई बहाना बनाकर पहले से ही तैयार रखतीं। सुमन कुछ भी नहीं बोल पाती और झट से काम पर लग जाती—आखिर नई-नई बहू जो ठहरी! सुमन के पति रोहित दूसरे शहर में नौकरी करते थे। शादी के लिए भी कम ही छुट्टियाँ मिली थीं, इसलिए शादी के आठ दिन बाद ही अपने काम पर लौट गए। तभी एक दिन… "अरे बहू, कब तक सोती रहेगी? कितना समय हो गया है, आज तुम्हारे ससुर जी ऑफिस के लिए भी निकल गए और तूने चाय तक नहीं बनाई। आगे से ध्यान रखना, समझ गई? ठीक चार बजे उठ जाना, क्योंकि तेरे ससुर जी सुबह छह बजे ही निकल जाते हैं। बहुएं तो काम के लिए ही तो लाई जाती हैं, एक लौटी बहू हो, नहीं बताएंगे तो कैसे सीखोगी? बड़े-बूढ़ों की कदर करना सीखो," सुधा जी नसीहत देतीं। "मुझसे गलती हो गई मांजी...

दो परिवारों का मान

  शाम का समय था। घर के दरवाज़े पर गाड़ी रुकी और भीतर से बेटा राघव और बहू किरण उतरे। दोनों अभी-अभी किरण के मायके से लौटे थे, जहाँ उसके छोटे भाई की सगाई हुई थी। माँ शांति देवी दरवाज़े पर ही खड़ी थीं। बेटे को देखते ही बोलीं— “आ गए बेटा? कैसा रहा तेरे ससुराल का प्रोग्राम? कैसी रही तेरी साली की सगाई?” राघव वहीं माँ के पास बैठ गया। लेकिन किरण का चेहरा बुझा-बुझा था। वह सीधे अपने कमरे की ओर बढ़ गई। शांति देवी ने तंज कसते हुए कहा— “ये महारानी का मुँह क्यों फूला हुआ है?” राघव ने हँसते हुए कहा— “अरे मम्मी, पूछिए ही मत। क्या खाक प्रोग्राम था वहाँ! मुश्किल से पचास-साठ लोग भी नहीं आए थे सगाई पर। और मम्मी, वहाँ के तौर-तरीके भी… बिल्कुल देहाती। खाने का मेन्यू देखकर तो मुझे हँसी ही आ गई। फिर ऊपर से सिर्फ़ दस हज़ार का लिफाफ़ा पकड़ा दिया। और इनकी होने वाली भाभी? बस मत पूछो, बिल्कुल गँवार लग रही थी।” राघव की बातें सुनकर शांति देवी के चेहरे पर भी व्यंग्य भरी मुस्कान आ गई। “अरे बेटा, अब ये लड़की मिल गई, वो भी गनीमत है। तीन साल से तेरा रिश्ता अटका हुआ था।” राघव ने ठहाका मारते हुए कहा— “हाँ माँ, य...